scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअमेरिका-कनाडा सीमा पर ठंड से परिवार की मौत: पुलिस एजेंट की भूमिका की कर रही है जांच

अमेरिका-कनाडा सीमा पर ठंड से परिवार की मौत: पुलिस एजेंट की भूमिका की कर रही है जांच

Text Size:

अहमदाबाद, 25 जनवरी (भाषा) गुजरात आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) इस बात की जांच कर रहा है कि कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश के दौरान ठंड से जान गंवाने वाले राज्य के एक परिवार के चार सदस्यों ने स्थानीय एजेंटों की मदद ली थी या नहीं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी

उन्होंने कहा कि सीआईडी ने सूचना हासिल करने के लिए भारतीय आव्रजन अधिकारियों से संपर्क किया है।

राज्य सरकार ने मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं की है। लेकिन कुछ खबरों में दावा किया गया है कि वे गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल तालुका के डिंगुचा गांव के रहने वाले जगदीश पटेल, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे थे।

मीडिया में आई कुछ खबरों में यह दावा भी किया गया कि स्थानीय एजेंटों ने ऐसे कई परिवारों को कनाडा के माध्यम से अमेरिका भेजा था और कुछ परिवार अवैध रूप से सीमा-पार करने के दौरान लापता हो गए थे।

डिंगुचा के परिवार के चार सदस्यों की मौत अमेरिका-कनाडा सीमा पर अत्यधिक ठंड की चपेट में आने के कारण हुई।

गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने मानव तस्करी रोधी इकाई, सीआईडी से स्थानीय एजेंटों की भूमिका की जांच करने को कहा है।

अतिरिक्त डीजीपी, सीआईडी, अनिल प्रथम ने कहा, “हालांकि ऐसी खबरें थीं कि इन एजेंटों ने कई अन्य लोगों को भेजा था, लेकिन हमें अभी दावों की पुष्टि करनी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एजेंटों ने कितने लोगों को भेजा था।”

मामले की जांच सीआईडी के सहायक पुलिस आयुक्त एस एम चौधरी को सौंपी गई है।

उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह व्यक्ति और उसका परिवार वैध पर्यटक वीजा पर कनाडा पहुंचा था। लेकिन इसे सत्यापित करने के लिए, मैंने विवरण प्राप्त करने के लिए आव्रजन अधिकारियों को एक पत्र भेजा है।”

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments