अमरावती, सात मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के दो लोगों के परिजनों ने बुधवार को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की।
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने आंध्र प्रदेश के दो पर्यटकों जेसी चंद्र मौली (68) और एस मधुसूदन (45) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
दक्षिणी राज्य के इन दो लोगों के साथ उस हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मौली के रिश्तेदार कुमार राजा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “सरकार ने जो भी किया है, वह एक अच्छा कदम है। सरकार ने उनके (पाकिस्तानी) किसी भी नागरिक को नहीं छुआ, केवल आतंकवादियों को मारा है। इसलिए, यह एक अच्छा संकेत है, अच्छा प्रयास है। हम इसका स्वागत करते हैं।”
उन्होंने कहा कि हालांकि मौली का परिवार अब भी सदमे में है।
राजा ने कहा कि उनके (मौली के परिवार की) नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि मौली की पत्नी मंगलवार को एक बार फिर सदमे में चली गईं, जब उन्हें कूरियर में अपने पति की अंगूठी और घड़ी मिली।
राजा ने कहा, “परिवार पूरी तरह सदमे में है। इससे बाहर नहीं आ पा रहा है। दो बेटियां अमेरिका से आई हैं, वे यहीं हैं। बेटियां भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं।”
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.