scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशयूक्रेन में फंसे गोवा के छह छात्रों के परिवारों ने मांगी मदद

यूक्रेन में फंसे गोवा के छह छात्रों के परिवारों ने मांगी मदद

Text Size:

पणजी, 27 फरवरी (भाषा) यूक्रेन में फंसे गोवा के छह छात्रों के परिवारों ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार इन छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन छात्रों के परिवारों के राज्य सरकार से संपर्क करने के बाद छात्रों को वापस घर लाने की प्रक्रिया शुरू की है।’’

उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन में और छात्र फंसे हैं तो उनके परिवार मदद के लिए जल्द राज्य सरकार के संपर्क करें।

गोवा के एनआरआई आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके पास यह सटीक जानकारी नहीं है कि यूक्रेन में गोवा के कितने लोग हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम आंकड़ें जुटा रहे हैं।’’

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments