scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशमहर्षि वाल्मीकि के रूप में मेरा फर्जी ट्रेलर एआई से बनाया गया: अक्षय कुमार

महर्षि वाल्मीकि के रूप में मेरा फर्जी ट्रेलर एआई से बनाया गया: अक्षय कुमार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को कहा कि महर्षि वाल्मीकि के रूप में दिखाया गया ‘ट्रेलर’ फर्जी है और इसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से तैयार किया गया है।

अभिनेता ने लिखा, ‘‘हाल में मुझे कुछ ‘एआई-जनरेटेड’ वीडियो मिले हैं जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में दिखाया गया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे सभी वीडियो फर्जी हैं और एआई की मदद से बनाए गए हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ समाचार चैनलों ने इस बात की पुष्टि किये बिना ही इन्हें खबर के रूप में दिखाने का निर्णय ले लिया कि यह असली है भी नहीं या क्या इसे छेड़छाड़ करके बनाया गया है।’’

इसके बाद उन्होंने सभी ‘मीडिया हाऊस’ से अनुरोध किया कि वे ऐसी सूचनाओं की पुष्टि करकर ही उसे खबर के रूप में प्रकाशित/प्रसारित करें।

अक्षय ने कहा, ‘‘आज के ऐसे दौर में जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से भ्रामक सामग्री बड़ी तेजी से तैयार की जा रही है, मैं मीडिया से ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वे जानकारी की पुष्टि करने के बाद ही खबरें चलायें।’’

यह बयान ऐसे समय में आया है जब ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और करण जौहर जैसी मशहूर हस्तियों द्वारा उनके नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व के ऑनलाइन अनधिकृत दुरुपयोग पर कानूनी रूप से सुरक्षा का अनुरोध किया है।

अक्षय ने हाल में अभिनेता अरशद वारसी के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ में अभिनय किया है और यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

भाषा यासिर अविनाश राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments