scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशतमिलनाडु में अवैध रेत खनन से जुड़े छापेमारी के दौरान फर्जी बिक्री रसीदें जब्त

तमिलनाडु में अवैध रेत खनन से जुड़े छापेमारी के दौरान फर्जी बिक्री रसीदें जब्त

Text Size:

नयी दिल्ली/चेन्नई, 15 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हाल में मारे गए छापों के दौरान फर्जी बिक्री रसीदें और 2.33 करोड़ रुपये की नकदी सहित बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 12 सितंबर को तमिलनाडु के छह जिलों में आठ रेत खनन यार्ड सहित 34 स्थानों पर छापे मारे। छापेमारी में एस रामचंद्रन, के रतिनम, करिकलां और उनके सहयोगियों, ऑडिटर पी षणमुगराज और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों जैसे व्यक्तियों के आवासीय और व्यावसायिक परिसर शामिल थे।

केंद्रीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान डायरी, जाली क्यूआर कोड के साथ फर्जी बिक्री रसीदें समेत संबंधित दस्तावेज मिले, जिनसे अवैध रेत बिक्री का संकेत मिलता है। फर्जी लेनदेन, बेनामी कंपनियों के सबूत पाए गए।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान 12.82 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए और 2.33 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 56.86 लाख रुपये मूल्य का 1,024.6 ग्राम सोना जब्त किया गया।’’

अधिकारी ने कहा कि ईडी ने तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें नदी की रेत और बजरी के बड़े पैमाने पर अवैध खनन के आरोपों का खुलासा हुआ।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कई शिकायतें दर्ज की हैं, जो पूरे तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर अवैध खनन प्रथाओं को उजागर करती हैं।’’

प्रवक्ता ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments