scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशगुरुग्राम में फर्जी पुलिसकर्मियों ने विदेशी नागरिक को ठगा

गुरुग्राम में फर्जी पुलिसकर्मियों ने विदेशी नागरिक को ठगा

Text Size:

गुरुग्राम, 11 मार्च (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में दो लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक इराकी नागरिक से ठगी की और उसके बैग से करीब 3200 अमेरिकी डॉलर चुरा लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक सदर थाने में शिकायत दर्ज कराने वाला इराकी नागरिक रेन अपनी पत्नी के इलाज के सिलसिले में भारत आया हुआ है और शहर के एक निजी अस्पताल में पत्नी का इलाज करवा रहा है।

रेन अपनी पत्नी के साथ छह मार्च को ही भारत आया था।

पुलिस के मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे की है जब रेन एक रेस्तरां में जा रहा था जहां रियाद के उसके एक दोस्त ने उसे आमंत्रित किया था।

पुलिस के मुताबिक रेन ने अपनी शिकायत में कहा, “मैं उस समय एक रेस्तरां के बाहर खड़ा था, जब एक कार में आए दो लोगों ने मुझे रोक लिया। वे सादे कपड़ों में थे लेकिन उन्होंने दावा किया कि वे पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने मेरा पासपोर्ट और पहचान पत्र मांगा। बिना सोचे-समझे मैंने उन्हें दस्तावेज सौंप दिए। और फिर वे मेरे बैग की जांच करने लगे और बैग की जांच करते समय उन्होंने उसमें से 3200 अमेरिकी डॉलर चुरा लिए।’’

पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379 (चोरी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और कार और आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।”

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments