scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशदिल्ली में फर्जी फार्मेसी पंजीकरण रैकेट का भंडाफोड़, 47 गिरफ्तार

दिल्ली में फर्जी फार्मेसी पंजीकरण रैकेट का भंडाफोड़, 47 गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने फर्जी फार्मेसी पंजीकरण रैकेट का भंडाफोड़ कर दिल्ली फार्मेसी परिषद (डीपीसी) के एक पूर्व कर्मचारी समेत 47 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसीबी) मधुर वर्मा के अनुसार, पूर्व रजिस्ट्रार कुलदीप सिंह ने एक निजी कंपनी के साथ मिलकर यह घोटाला किया। इस कंपनी को ‘फार्मासिस्ट’ के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए नियुक्त किया गया था लेकिन ऐसा करते हुए निविदा प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और निर्धारित प्रक्रिया का भी उल्लंघन किया गया।

जांच में सामने आया कि डीपीसी अधिकारियों और डिप्लोमा कॉलेजों के बीच समन्वय कराने वाले एक बिचौलिए संजय के जरिये घूस ली जाती थी। फर्जी प्रमाणपत्र अपलोड किए जाते थे, जिन्हें डीपीसी कर्मचारियों की मिलीभगत से सत्यापित किया जाता था।

जांच में पाया गया कि कुलदीप सिंह ने 16 अगस्त 2023 को पद छोड़ने के बाद भी निजी ईमेल से पंजीकरण मंजूर किए।

भाषा राखी नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments