scorecardresearch
Tuesday, 28 October, 2025
होमदेशभदोही में बच्चों के फर्जी चिकित्सक का क्लिनिक सील; मामला दर्ज

भदोही में बच्चों के फर्जी चिकित्सक का क्लिनिक सील; मामला दर्ज

Text Size:

भदोही (उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर फर्जी मेडिकल डिग्री के आधार पर मरीजों का इलाज करते पाए जाने पर प्राधिकारियों ने उसके द्वारा संचालित बच्चों के एक क्लिनिक और अस्पताल को सील कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अभोली इलाके में ‘गोविंद प्रभा क्लिनिक और बेबी सेंटर’ चलाने वाले रमेश यादव के खिलाफ सोमवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि क्लिनिक के बारे में शिकायतें मिलने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष दुबे ने 25 अक्टूबर को जांच की जिसमें पता चला कि यादव के पास कोई चिकित्सा शिक्षा नहीं थी।

डॉ. चक ने कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग के पास अस्पताल का कोई पंजीकरण रिकार्ड नहीं मिला और उसने (रमेश ने) जो डिग्री दिखाई वह नकली पाई गई।’

उन्होंने बताया कि जांच के बाद क्लिनिक को सील कर दिया गया और दुरागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शुभंकर श्रीवास्तव को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।

स्थानीय सुरयावा पुलिस थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यादव के खिलाफ धोखाधड़ी करने और गलत पहचान बताने से जुड़ी धाराओं के साथ-साथ बिना अनुमति के चिकित्सक के रूप में काम करने के आरोप में भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments