scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में 45 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त, छह लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र में 45 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त, छह लोग गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, आठ मई (भाषा) ठाणे में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 45 लाख रुपये से अधिक मूल्य की जाली भारतीय मुद्रा जब्त की हैं। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमरसिंह जाधव ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि भिवंडी शहर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय में नकली नोट छापे जा रहे थे।

भिवंडी पुलिस की अपराध शाखा ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तीन मई को अवचितपाड़ा में छापेमारी कर सूरज तानाजी शेंडे, भरत वल्कु सासे और स्वप्निल जगदीश पाटिल के पास से 30 लाख रुपये मूल्य के 500-500 रुपये के नकली नोट जब्त किए।

डीसीपी ने बताया कि दो दिन बाद रामदास शालिक दलवी, विजय कारनेकर उर्फ ​​विक्की और शेखर रामदास बट्टिन को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से 15,50,000 रुपये के जाली नोट जब्त किए गए।

पुलिस ने सावदनाका स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय पर भी छापा मारा, जहां नोट छापे जा रहे थे। पुलिस ने कंपनी से लैपटॉप, प्रिंटर, कटर और बांड पेपर के अलावा अन्य सामग्री भी जब्त की।

जाधव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments