scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशदिल्ली स्थित तमिलनाडु हाउस को बम से उड़ाने की फर्जी सूचना मिली

दिल्ली स्थित तमिलनाडु हाउस को बम से उड़ाने की फर्जी सूचना मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित तमिलनाडु हाउस को शनिवार सुबह बम से उड़ाने की सूचना मिली। हालांकि यह सूचना फर्जी पाई गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने हालांकि तमिलनाडु हाउस पर किसी भी तरह की धमकी मिलने से इनकार किया है।

डीएफएस के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे एक कॉल आई थी जिसमें तमिलनाडु हाउस में बम होने की धमकी दी गई थी। हालांकि, यह एक फर्जी सूचना निकली।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक दमकल वाहन को तमिलनाडु हाउस भेजा गया। उन्होंने बताया कि परिसर को खाली करा लिया गया और गहन तलाशी ली गई।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments