मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता प्रवीण दरेकर को मुंबई पुलिस ने फर्जी बैंक घोषणा पत्र मामले में बयान दर्ज करने के लिए 11 अप्रैल को तलब किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दरेकर को दक्षिण मुंबई के माता रमाबाई आम्बेडकर (एमआरए) मार्ग पुलिस थाने में सोमवार को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।
इससे पहले, चार अप्रैल को भाजपा नेता से इसी पुलिस थाने में पूछताछ की गई थी।
दरेकर के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) नेता धनंजय शिंदे की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिंदे ने आरोप लगाया है कि है दरेकर ने मुंबई बैंक का निदेशक पद हासिल करने के लिए श्रमिक संगठन की फर्जी सदस्यता का इस्तेमाल किया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दरेकर ने खुद को कामगार दिखाकर बैंक के श्रमिक कोटे से निदेशक पद के लिए चुनाव लड़कर सरकार और बैंक को कथित तौर पर धोखा दिया है।
उल्लेखनीय है कि बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले महीने दरेकर को दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया था। दरेकर ने अपनी याचिका में अदालत से उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.