खंडवा (मध्यप्रदेश), दो नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने रविवार को एक मदरसे से 19 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पैठिया की है और यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर की गई।
खंडवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र तारनेकर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मदरसे में इमाम जुबेर अंसारी (33) के कमरे की तलाशी ली, जहां से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए।
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक 19 लाख रुपये से अधिक की गिनती हो चुकी है, और गिनती का काम अभी भी जारी है।’’
तारनेकर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जुबेर अंसारी और उसके एक साथी को शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 10 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए थे।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के निवासी बताए गए हैं और नकली नोट लेकर मालेगांव की ओर जा रहे थे।
खंडवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने खंडवा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद खंडवा पुलिस टीम पौठिया गांव पहुंची और मदरसे (मस्जिद) में छापेमारी की, जहां इमाम के कमरे से नकली नोटों के बंडल बरामद किए गए।
भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
