scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशओडिशा के बोलांगीर में आदिवासी महिला के मुंह में मल डाल दिया गया

ओडिशा के बोलांगीर में आदिवासी महिला के मुंह में मल डाल दिया गया

Text Size:

भुवनेश्वर, 20 नवंबर (भाषा) ओडिशा के बोलांगीर जिले में 20 वर्षीय एक आदिवासी महिला पर कथित रूप से हमला किया गया और उसके मुंह में जबरन (मानव) मल डाल दिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि 16 नवंबर को बंगामुंडा थानाक्षेत्र के जूराबंधा गांव में यह घटना हुई।

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी गैर-आदिवासी व्यक्ति महिला के खेत से ट्रैक्टर ले जा रहा था, जिससे फसल को नुकसान हो रहा था, जिसपर महिला ने उसका विरोध किया।

इसपर, आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह में जबरन मानव मल डाल दिया।

विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद निरंजन बिसी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे आदिवासियों में गुस्सा है।

बोलांगीर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने में जुटी हुई है।

भाषा

राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments