scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशफडणवीस ने आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के लोगों के परिजनों से बात की, हरसंभव मदद का आश्वासन

फडणवीस ने आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के लोगों के परिजनों से बात की, हरसंभव मदद का आश्वासन

Text Size:

( फाइल फोटो के साथ )

मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हाथों मारे गए राज्य के लोगों के परिवारों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से आतंकवादी हमले में मारे गए राज्य के पांच लोगों के शवों को वापस लाने के लिए एक विशेष उड़ान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।

फडणवीस ने मंगलवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने आतंकवादी हमले में घायल हुए नागपुर और पुणे के कुछ पर्यटकों के परिवारों से बात की है और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से फोन पर बात की और मृतकों के शवों को तथा उनके रिश्तेदारों को महाराष्ट्र वापस लाने के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।

शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में राज्य से पांच पर्यटक मारे गए हैं।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘जम्मू कश्मीर प्रशासन से (महाराष्ट्र के पर्यटकों की) सूची मिलने के बाद सभी को जल्द वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी।’’

विज्ञप्ति में कहा गया कि नायडू ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments