मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शहरी क्षेत्रों में नक्सलवाद और उसके समर्थकों पर अंकुश लगाने के लिए लाए गए विधेयक के मसौदे की समीक्षा की है और इसे विधानमंडल के चालू मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र विशेष सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक को राज्य विधानमंडल की संयुक्त चयन समिति ने अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने विधेयक के मसौदे की सोमवार को समीक्षा की।
अधिकारी ने कहा, ‘‘संयुक्त समिति ने मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। मसौदे को सामने रखा गया और विधेयक इस सप्ताह या अगले सप्ताह पेश किया जाएगा।’’
इस विधेयक का उद्देश्य नक्सलवाद पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यक्तियों और संगठनों की गैरकानूनी गतिविधियों को रोकना है।
गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने पिछले साल दिसंबर में नागपुर में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इसे फिर से पेश किया था और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता वाली संयुक्त चयन समिति को विचार-विमर्श एवं समीक्षा के लिए भेजा था। प्रस्तावित कानून के लिए समिति को 12,000 आपत्तियां और सुझाव मिले थे।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.