नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई से शनिवार को मुलाकात की और सभी दलों द्वारा उनके अभिनंदन के लिए राज्य का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।
न्यायमूर्ति गवई ने कुछ दिन पहले ही राज्य के अपने दौरे के दौरान प्रोटोकॉल में चूक की बात कही थी।
फडणवीस ने नवनियुक्त प्रधान न्यायाधीश से मुलाकात की और उनसे राज्य विधानसभा में महाराष्ट्र के विधायकों को संबोधित करने का भी आग्रह किया।
फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह गर्व की बात है कि महाराष्ट्र को अपने राज्य से प्रधान न्यायाधीश होने का सम्मान मिला है।
फडणवीस ने कहा, ‘‘मैंने उनसे अभिनंदन समारोह आयोजित करने का निमंत्रण स्वीकार करने और राज्य विधानसभा में भारतीय संविधान के विषय पर विधायकों को संबोधित करने का अनुरोध किया।’’
महाराष्ट्र की 18 मई को अपनी यात्रा के दौरान न्यायमूर्ति गवई ने प्रधान न्यायाधीश को दिए गए प्रोटोकॉल में खामियों की ओर ध्यान दिलाया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.