पुणे, 18 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को पुणे के पिंपरी चिंचवड़ उपनगर में क्रांतिकारी चापेकर बंधुओं को समर्पित एक स्मारक का उद्घाटन किया और इसे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस के लिए एक ‘सच्ची श्रद्धांजलि’ बताया।
फडणवीस ने चिंचवड़ गांव के चापेकर वाडा में निर्मित क्रांतिवीर चापेकर स्मारक में राष्ट्रीय संग्रहालय की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘चापेकर बंधुओं द्वारा दिखाया गया पराक्रम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अतुलनीय है। उन्होंने प्लेग कमिश्नर वाल्टर सी रैंड की हत्या की और मातृभूमि की सेवा करते हुए फांसी पर झूल गए।’
दामोदर, बालकृष्ण और वासुदेव चापेकर नामक भाइयों तथा उनके सहयोगी महादेव रानाडे को 22 जून 1897 को पुणे में प्लेग कमिश्नर वाल्टर सी रैंड और उनके सैन्य अनुरक्षक लेफ्टिनेंट चार्ल्स ई आयर्स्ट की हत्या के मामले में फांसी दे दी गई थी।
विशेष प्लेग समिति के प्रमुख रैंड ने प्लेग नियंत्रण के लिए कड़े उपाय लागू किए थे, जिन्हें अत्याचारपूर्ण व हस्तक्षेपपूर्ण माना गया और जनता में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।
फडणवीस ने छात्रों से स्मारक पर जाने और दोनों भाइयों के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
फांसी के बाद, दामोदर और बालकृष्ण चापेकर की पत्नियां पुणे जाने से पहले कई वर्षों तक वाड़े में ही रहीं।
पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम ने क्रांतिवीर चापेकर स्मारक समिति के साथ मिलकर स्मारक का निर्माण किया है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि चापेकर बंधुओं से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को इस खूबसूरत स्मारक के निर्माण में शामिल किया गया है। उन्होंने स्मारक बनाने में योगदान देने वाले सभी हितधारकों का आभार भी जताया।
भाषा
जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.