scorecardresearch
Monday, 28 October, 2024
होमदेशफडणवीस ने जमीनी संपर्क खो दिया है, मैं चुनाव जीतूंगा: कांग्रेस नेता

फडणवीस ने जमीनी संपर्क खो दिया है, मैं चुनाव जीतूंगा: कांग्रेस नेता

Text Size:

नागपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडधे पाटिल ने सोमवार को कहा कि हाई-प्रोफाइल नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में उलटफेर देखने को मिलेगा क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना ‘‘जमीनी संपर्क’’ खो दिया है।

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेता और 2014 से 2019 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे फडणवीस ने 2019 के चुनावों में पाटिल को हराया था। पाटिल ने भरोसा जताया कि 23 नवंबर को नतीजे घोषित होने पर वह विजेता बनकर सामने आएंगे।

पांच बार नागपुर नगर निगम के पार्षद रहे पाटिल को उनकी पार्टी के सहयोगी जमीनी नेता मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ लोग इस बार फडणवीस को हराएंगे। वह अपना जमीनी जुड़ाव पूरी तरह खो चुके हैं और अब निर्वाचन क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति हैं। उन्होंने मतदाताओं की आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा नहीं किया है।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा,‘‘लोकतंत्र में सबसे ताकतवर मतदाता होते हैं न कि कोई मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री। यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री भी अतीत में चुनाव हार चुके हैं। यह हमारे लोकतंत्र का इतिहास है। यह सिर्फ चुनाव नहीं है, बल्कि एक ऐसी विचारधारा के खिलाफ लड़ाई है जो संविधान और देश के लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है।’’

पाटिल ने कहा कि कांग्रेस के महा विकास आघाडी सहयोगी शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और यहां तक ​​कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और शेतकारी कामगार पक्ष जैसे समूह भी इस लड़ाई का हिस्सा हैं।

पाटिल ने कहा, ‘‘मैं मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा।’’

भाषा शोभना रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments