scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशफडणवीस ने शिंदे के ‘जय गुजरात’ नारे का बचाव किया

फडणवीस ने शिंदे के ‘जय गुजरात’ नारे का बचाव किया

Text Size:

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा लगाए ‘जय गुजरात’ के नारे का शुक्रवार को बचाव किया।

शिंदे ने कार्यक्रम में ‘‘जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’’ का नारा लगाया था।’’ इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। शाह ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित किया था।

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि शिंदे ने जय गुजरात कहा, इसका अभिप्राय यह नहीं है कि वह महाराष्ट्र से ज्यादा गुजरात से प्यार करते हैं। ऐसी संकीर्ण सोच मराठी मानुष को शोभा नहीं देती।’’

फडणवीस ने याद दिलाया कि जब कर्नाटक के चिकोडी में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया था, तब पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने ‘जय महाराष्ट्र, जय कर्नाटक’ का नारा लगाया था।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या इसका अभिप्राय यह है कि शरद पवार कर्नाटक से ज्यादा प्यार करते हैं और महाराष्ट्र से कम?’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments