scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशतेजपुर विश्वविद्यालय में कुलपति के खिलाफ आरोपों की जांच करेगा तथ्यान्वेषी दल

तेजपुर विश्वविद्यालय में कुलपति के खिलाफ आरोपों की जांच करेगा तथ्यान्वेषी दल

Text Size:

तेजपुर (असम), 12 अक्टूबर (भाषा) असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) के कामकाज से जुड़े आरोपों की जांच के लिए गठित एक तथ्यान्वेषी समिति रविवार से विश्वविद्यालय के दो दिवसीय दौरे पर आएगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि टीम दो दिन तक बैठकें करेगी और छात्रों, कर्मचारियों व अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करेगी।

आईआईटी-गुवाहाटी के निदेशक देवेंद्र जलिहाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति को राज्यपाल व केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के आदेशानुसार आठ अक्टूबर को अधिसूचित किया गया था। अन्य सदस्य डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति जितेन हजारिका और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव नारायण कोंवर हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘समिति कुलपति से जुड़े आरोपों के बारे में तथ्य जानने के लिए छात्रों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों समेत विभिन्न हितधारकों से मुलाकात करेगी।’

सितंबर के मध्य से ही विश्वविद्यालय में स्थिति तनावपूर्ण है। छात्रों ने कुलपति शंभू नाथ सिंह और विश्वविद्यालय प्रशासन पर दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के प्रति उचित सम्मान न दिखाने का आरोप लगाया था, जबकि राज्य में उनके निधन पर शोक मनाया जा रहा था।

विश्वविद्यालय में 22 सितंबर को कुलपति और छात्रों के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी कि सिंह को मौके से भागना पड़ा था।

बाद में, सोनितपुर जिला प्रशासन ने गर्ग के प्रति कथित रूप से अनादर करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए।

विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने भी राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर सिंह को हटाने की मांग की थी और उन पर गंभीर वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप लगाया था।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments