scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशBHU में विरोध का चेहरा, भगत सिंह की कट्टर समर्थक- कौन हैं आकांक्षा आजाद, जो NIA के निशाने पर हैं

BHU में विरोध का चेहरा, भगत सिंह की कट्टर समर्थक- कौन हैं आकांक्षा आजाद, जो NIA के निशाने पर हैं

भगत सिंह छात्र मोर्चा के अध्यक्ष ने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया है, उनसे एनआईए द्वारा पूछताछ की जा रही है और एजेंसी की 'सीपीआई (माओवादी) कैडरों पर कार्रवाई' के तहत इस महीने की शुरुआत में उनके यहां छापा मारा गया था.

Text Size:

लखनऊ: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली 25 साल की आकांक्षा शर्मा को आकांक्षा आज़ाद के नाम से जाना जाता है, उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ी हैं. और उनकी हाल की लड़ाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ है.

इस महीने की शुरुआत में वाराणसी में उनके आवास पर एजेंसी की “(प्रतिबंधित) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कैडरों/ओवर-ग्राउंड कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई” के तहत छापेमारी के बाद उन्हें लखनऊ में एनआईए कार्यालय के चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है.

आकांक्षा, जो झारखंड के गिरिडीह जिले से हैं, भगत सिंह छात्र मोर्चा (बीएसएम, जिसे पहले भगत सिंह छात्र मोर्चा कहा जाता था) की अध्यक्ष हैं, एक राजनीतिक संगठन जो खुद को “क्रांतिकारियों और युवाओं” की आवाज कहता है और मुख्य रूप से बीएचयू में सक्रिय है. और पूर्वी उत्तर प्रदेश (यूपी) के कुछ हिस्सों में भी इसकी उपस्थिति है.

आकांक्षा ने बुधवार को लखनऊ में एनआईए कार्यालय के बाहर दिप्रिंट को बताया, “हम भगत सिंह के कट्टर अनुयायी हैं. हम ऐसा समाज चाहते हैं जिसमें जाति या वर्ग या लिंग के आधार पर कोई असमानता न हो, ऐसा समाज नहीं जहां कोई बहुत अमीर है और कोई सड़कों पर सो रहा है, जहां महिलाओं के साथ बलात्कार किया जाता है क्योंकि वे महिला हैं, किसी का घर इसलिए लूटा जा रहा है क्योंकि वह  ”एक आदिवासी (आदिवासी) है और किसी ने उस पर (पेशाब किया) क्योंकि वह दलित है.”

वाराणसी में, आकांक्षा ने कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया है, जिसमें एक बीएचयू प्रोफेसर के बेटे द्वारा एक नेत्रहीन छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़, पुस्तकालय के कम घंटे, छात्रावासों में ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षण और महिला छात्रों की सुरक्षा शामिल है.

वाराणसी के महामनापुरी इलाके में उनके आवास पर छापे के बाद, आकांक्षा को प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के उत्तरी क्षेत्र ब्यूरो (एनआरबी) के पुनरुद्धार के संबंध में पूरे यूपी के कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामले में एनआईए जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया था.

एजेंसी ने मामले के संबंध में उनसे पूछताछ की है. दिप्रिंट से बात करते हुए, आकांक्षा ने अपने और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई को “राजनीति से प्रेरित” बताया, और कहा कि यह उनकी सक्रियता के साथ-साथ उनके झारखंड कनेक्शन के कारण था, जिसके कारण उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया था.

“मैं दोषी नहीं हूं और ये आरोप, न केवल मेरे खिलाफ बल्कि भीमा कोरेगांव मामले में शामिल लोगों सहित सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ, राजनीति से प्रेरित हैं. मुसलमानों को आतंकवादी कहा जा रहा है और बुद्धिजीवियों को जानबूझकर माओवादी कहा जा रहा है, ताकि हमारा जो भी समर्थन आधार है वह खत्म हो जाए.”

हालांकि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की बीएचयू इकाई का दावा है कि आकांक्षा और बीएसएम उन लोगों से जुड़े हैं जो “नक्सल विचारधारा” का पालन करते हैं.

एबीवीपी की बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने दिप्रिंट से कहा, ”एनआईए ने उनके परिसरों पर छापा मारा, यह अपने आप में एक बड़ी बात है. मैं पिछले सात वर्षों से बीएचयू में पढ़ रहा हूं और मैंने परिसर में उनकी गतिविधियों, कार्य शैली, साहित्य और उनके सोशल मीडिया पोस्ट को देखा है. वे रितेश विद्यार्थी, सीमा आज़ाद और सोनी आज़ाद से जुड़े हैं जिन पर नक्सली विचारधारा का पालन करने का आरोप लगाया गया है. छात्रों को छात्रों के मुद्दे उठाने चाहिए लेकिन वे ऐसा नहीं करते, वे कट्टरपंथी वामपंथी-माओवादी विचारधारा का पालन करते हैं.”

बीएसएम पर “परिसर में काम करने वाले कुछ लोगों के सहयोग से बीएचयू में नक्सली विचारधारा फैलाने” का आरोप लगाते हुए, एबीवीपी की बीएचयू इकाई ने 5 सितंबर को मांग की थी कि समूह पर प्रतिबंध लगाया जाए.

दिप्रिंट आकांक्षा के आरोपों के बारे में टेलीफोन कॉल और संदेशों के माध्यम से एनआईए के जनसंपर्क अधिकारी तक पहुंचा. प्रतिक्रिया मिलने पर यह लेख अपडेट कर दिया जाएगा.

‘दूसरों के लिए लड़ने की प्रवृत्ति’

आकांक्षा 2016 में बीएचयू परिसर में उच्च अध्ययन करने के लिए वाराणसी पहुंचीं. दो साल के भीतर वह बीएसएम में शामिल हो गईं.

उनके पिता, गिरिडीह के सेवानिवृत्त विस्तार अधिकारी, आदित्य पाल शर्मा ने कहा, “उसमें दूसरों की खातिर झगड़ा करने की प्रवृत्ति है. एक बच्चे के रूप में, अगर मैं उसके सामने किसी मोची को डांटता था, तो वह बदले में मुझे डांटती थी. वह कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाएगी.”

राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री और मास्टर डिग्री के बाद, वह वर्तमान में सबाल्टर्न अध्ययन में एमफिल कर रही हैं. वह 2018 में बीएसएम की संयुक्त सचिव और 2021 में इसकी अध्यक्ष बनीं.

आकांक्षा ने कहा, “बीएचयू में बहुत सारे संगठन हैं लेकिन यह बीएसएम की अपनी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता थी जिसने मुझे इसका हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया.  हम कट्टर तरीके से भगत सिंह का अनुसरण करते हैं और एक ऐसा समाज बनाना चाहते हैं जो समृद्ध हो और जिसमें कोई असमानता न हो.”


यह भी पढ़ें-‘अभी दिखाने के लिए बहुत कुछ बाकी है’, ‘प्राचीन राम मंदिर के अवशेष’ की फोटो शेयर करने के बाद बोले चंपत राय


आकांक्षा की सक्रियता

2019 में, आकांक्षा जूलॉजी विभाग के एक प्रोफेसर के खिलाफ बीएचयू की महिला छात्रों के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थीं, जिन्हें कथित यौन दुर्व्यवहार के लिए निलंबन के बाद बहाल किया गया था.

उसी वर्ष, वह उन छात्रों में शामिल थीं, जो पुस्तकालय और कैंटीन को चौबीसों घंटे खुले रखने की मांग को लेकर बीएचयू के कुलपति के आवास के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे थे. उन्होंने बीएचयू परिसर में यौन उत्पीड़न के खिलाफ लिंग संवेदीकरण समिति के दिशानिर्देशों को लागू करने के साथ-साथ हर विभाग में महिलाओं के लिए शौचालय और सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की भी मांग की.

बीएचयू के एक अन्य छात्र जो भूख हड़ताल का हिस्सा थे, शशिकांत कुमार ने कहा,“हड़ताल के बाद ही वीसी लाइब्रेरी के वाचनालय को चौबीसों घंटे खोलने पर सहमत हुए और कुछ और मांगें भी मानीं. पहले, लाइब्रेरी केवल शाम 5 बजे तक खुलती थी.”

जब 2019 के अंत में दिल्ली में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखा गया, तो आकांक्षा सहित बीएचयू के छात्रों ने जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों का पक्ष लिया और परिसर में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

आकांक्षा भी उन छात्रों के समूह में शामिल थीं, जिन्होंने नवंबर 2019 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों पर कथित लाठीचार्ज के खिलाफ परिसर में विश्वनाथ मंदिर से विश्वविद्यालय के लंका गेट तक एक मार्च का नेतृत्व किया था. विरोध प्रदर्शन के कारण बीएचयू प्रशासन ने उन छात्रों को नोटिस जारी किया, जिन्होंने ‘नरेंद्र मोदी शिक्षा विरोधी’ लिखा बैनर थाम रखा था.

फिर इस साल जनवरी में, जब बीएचयू के एक प्रोफेसर के बेटे पर एक नेत्रहीन छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा, तो आकांक्षा और बीएसएम सदस्य सिद्धि बिस्मिल ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

वह अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों और 2021 में लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भी शामिल थी. बाद के विरोध के लिए, आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ, जिसमें आकांक्षा भी शामिल थीं, कोविड मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दिप्रिंट के पास एफआईआर की कॉपी है.

आकांक्षा ने कहा कि उन्हें बीएचयू प्रशासन से कुल तीन नोटिस मिले हैं, जिसमें उन्हें उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया है, आखिरी नोटिस 2021 में आया था. इसका मतलब यह भी था कि उन्हें विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिलने के लिए अपने माता-पिता को बुलाना होगा.

आदित्य पाल ने कहा, “उसने हमें पहले दो नोटिसों के बारे में सूचित नहीं किया लेकिन तीसरे ने कहा कि अगर हम प्रशासन के सामने पेश नहीं हुए तो उसे निष्कासन का सामना करना पड़ सकता है.”

उन्होंने समझाया, “मुझे बताया गया कि उन्होंने वी-सी के आवास का घेराव किया है. उसके विभागाध्यक्ष ने कहा कि मेरी बेटी बदतमीज है. मैंने उनसे कहा कि वह घर पर हमेशा अनुशासित रही हैं और शायद लड़कियां सुविधाएं न मिलने से दुखी थीं. मैंने कहा कि अगर चिंताओं पर ध्यान दिए जाने के बाद भी वह विरोध प्रदर्शन करती है, तो मुझे सूचित किया जाना चाहिए.”

दिप्रिंट द्वारा संपर्क किए जाने पर, बीएचयू में एचओडी (राजनीति विज्ञान) प्रोफेसर अमरनाथ मोहंती ने कहा कि उन्हें इन नोटिसों के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि आकांक्षा अब उनके विभाग की छात्रा नहीं है.

आकांक्षा ने जो नवीनतम आंदोलन चलाया वह इस साल अगस्त में था, जब महाराष्ट्र के वर्धा में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी रजनीश शुक्ला को एक सेमिनार में भाग लेने के लिए बीएचयू के कला संकाय से निमंत्रण मिला था.

शुक्ला ने एक महिला के साथ उनकी कथित चैट के बाद पिछले महीने वीसी पद से इस्तीफा दे दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे.

आकांक्षा ने कहा, विरोध के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

‘अब वह फंस गई है’

आकांक्षा को भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (साजिश) और 121ए (कुछ गंभीर अपराध करने की साजिश या केंद्र को डराने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करना) के तहत जून 2023 में दर्ज एक मामले के संबंध में 12 सितंबर को लखनऊ में एनआईए कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया था. सरकार या कोई राज्य सरकार). दिप्रिंट के पास नोटिस की एक प्रति है.

गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 भी लागू किया गया – धारा 18 (आतंकवादी कृत्य करने की साजिश या प्रयास), 18-बी (आतंकवादी कृत्य के लिए किसी व्यक्ति या व्यक्तियों की भर्ती के लिए सजा), 20 (आतंकवादी शिविर का सदस्य) , 38 (आतंकवादी संगठन की सदस्यता से संबंधित अपराध) और 39 (आतंकवादी संगठन को दिए गए समर्थन से संबंधित अपराध).

एनआईए की पूछताछ के बारे में आकांक्षा ने कहा, ‘मुझे इसलिए बुलाया गया क्योंकि मैं बीएसएम की अध्यक्ष हूं और क्योंकि मैं झारखंड से हूं.’

“वे (एनआईए अधिकारी) कह रहे थे कि हमारा संगठन प्रमोद मिश्रा और रोहित विद्यार्थी के संपर्क में था. उन्होंने आरोप लगाया कि विजय आर्य जैसे कुछ माओवादी हमारे घर आये थे, जो बिल्कुल भी सच नहीं है. मैंने उनसे कहा कि यह एक अप्रामाणित आरोप है.”

6 सितंबर के एनआईए के बयान के अनुसार, मिश्रा पर सीपीआई (माओवादी) की कोर कमेटी का सदस्य होने का आरोप है और विद्यार्थी को पिछले महीने बिहार पुलिस ने संगठन के पुनरुद्धार से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया था.

आकांक्षा ने कहा कि उन पर यह भी आरोप लगे हैं कि उनके पास नक्सली साहित्य है, जिसमें पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज की यूपी अध्यक्ष सीमा आजाद द्वारा संपादित बीएसएम मुखपत्र मशाल और दस्तक की प्रतियां भी शामिल थीं, जिन पर एनआईए ने छापा भी मारा था. .

आकांक्षा के अनुसार, हृदय रोगी होने के बावजूद उनके पिता को एनआईए जांच में शामिल किया गया और उनसे “अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई और दबाव डाला गया”, और उन्हें अपने वकील को बुलाने की अनुमति नहीं दी गई.

उसके पिता ने कहा कि आकांक्षा को राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ किए जाने से परिवार दुखी और तनावग्रस्त है और चाहता है कि वह घर लौट आए.

आदित्य पाल ने कहा, “मैंने उसे केवल पढ़ाई के लिए (वाराणसी) भेजा था. अब वह यहां की स्थानीय राजनीति में फंस गई हैं. यह (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी का चुनाव क्षेत्र है. यह एक संवेदनशील जगह है, अब वह फंस गई है.”

( इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें-‘लोगों ने हमें यह इतिहास बनाने का अवसर दिया’, महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर PM ने दी बधाई


 

share & View comments