scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशईवाई कर्मचारी मौत: परिवार ने कहा, ‘हमारी बेटी के साथ जो हुआ वह किसी के साथ न हो’

ईवाई कर्मचारी मौत: परिवार ने कहा, ‘हमारी बेटी के साथ जो हुआ वह किसी के साथ न हो’

Text Size:

कोच्चि, 19 सितंबर (भाषा) अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) में काम करने वाली 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की कथित कार्य के अत्यधिक दबाव के कारण मौत के बाद परिवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसी ओर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।

केरल की रहने वाली अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल ने 2023 में सीए की परीक्षा पास की थी। वह चार महीने से ईवाई के पुणे कार्यालय में काम कर रहीं थी। उसकी 21 जुलाई को मौत हो गई थी।

मृतका की मां ने इस महीने की शुरुआत में ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को पत्र लिखकर बहुराष्ट्रीय परामर्श कंपनी में अत्यधिक काम के ‘महिमामंडन’ पर सवाल उठाया था।

अन्ना के पिता शिबी जोसेफ ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उसे (अन्ना) देर रात 12.30 बजे तक काम करना पड़ता था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसे नौकरी छोड़ने की सलाह दी लेकिन उसने जोर देकर कहा कि यह काम उसे पेशेवर अनुभव प्रदान करेगा।”

शिबी ने कहा कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अत्यधिक काम के दबाव का मुद्दा उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अन्ना के पिता ने कहा, “उसने (अन्ना ने) सहायक प्रबंधक से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने रात में भी काम करने पर जोर दिया।”

परिवार ने आरोप लगाया कि कंपनी ने पत्र के वायरल होने के बाद ही जवाब दिया।

शिबी ने कहा, “हमारी कानून का सहारा लेने की योजना बिल्कुल नहीं है लेकिन हम नहीं चाहते कि किसी और के साथ ऐसा हो। ”

पिता ने कहा कि हम नहीं चाहते कि ऐसी कॉर्पोरेट कंपनियों में आने वाले नये बच्चों को भी ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़े।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि जुलाई 2024 में अन्ना सेबेस्टियन के असामयिक निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है।

ईवाई ने कहा कि वह देशभर के अपने कार्यालयों में कामकाज के बेहतर माहौल बनाना जारी रखेगा।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments