नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार की विदेश नीति की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा आलोचना करना पूरी तरह से ‘‘ एक राजनीतिक बयान’’ है और ‘नीतिगत नहीं’ है।
पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले पंजाबी भाषा में एक वीडियो संदेश में सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार विदेश नीति के मामले में ‘‘बुरी तरह असफल’’ साबित हुई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने आरोप लगाया कि चीनी सेना ‘‘पिछले एक साल से हमारी पवित्र धरती पर कब्जा जमाए है, लेकिन इस मामले को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ मेरी दृष्टि से यह पूरी तरह या स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक बयान है, नीतिगत नहीं है। इसलिये मैं इस पर कुछ और नहीं कहना चाहूंगा।’’
बागची ने कहा, ‘‘जहां तक चीन का विषय है, इस बारे में तथ्य पूरी तरह से स्पष्ट हैं और मुझे उन्हें दोहराने की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम चीन के साथ बातचीत की प्रक्रिया में हैं।’’
सिंह ने यह भी कहा कि पड़ोसी देशों के साथ भी हमारे संबंध खराब हो रहे हैं तथा पुराने मित्र साथ छोड़ रहे हैं।
भाषा दीपक
दीपक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.