scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशविदेश मंत्री जयशंकर ने चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की

विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को चीन के अपने समकक्ष वांग यी के साथ विस्तृत वार्ता की।

जयशंकर ने वार्ता से पहले ट्वीट किया, ”हैदराबाद हाउस में चीन के विदेश मंत्री वांग यी का अभिवादन किया। हमारी चर्चा शीघ्र आरंभ होने वाली है।”

वांग की यात्रा पर भारत की ओर से यह पहली सार्वजनिक टिप्पणी है।

पूर्वी लद्दाख में लगभग दो साल पहले शुरू हुए सैन्य गतिरोध के चलते दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद चीन की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। चीन के विदेश मंत्री बृहस्पतिवार शाम दिल्ली पहुंचे।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments