scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशविदेश मंत्री जयशंकर ने फिनलैंड और मेक्सिको के अपने समकक्षों के साथ वार्ता की

विदेश मंत्री जयशंकर ने फिनलैंड और मेक्सिको के अपने समकक्षों के साथ वार्ता की

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को फिनलैंड के अपने समकक्ष पेक्का हाविस्टो के साथ अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि हाविस्टो के साथ व्यापक चर्चा के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग की सतत प्रगति का उल्लेख किया।

जयशंकर ने कहा, ” हम 2022 में संबंधों को और मजबूत करने के लिए कार्य करने को सहमत हुए। अफगानिस्तान पर विस्तार से विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत और फिनलैंड ने वहां मानवीय सहायता को लेकर पूर्व में सहयोग किया है।”

बाद में अन्य ट्वीट में जयशंकर ने मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो इब्रार्ड के साथ बातचीत की जानकारी भी साझा की।

उन्होंने कहा, ” कोविड की स्थिति, हमारे व्यापार परिदृश्य, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और जी-20 के बारे में चर्चा हुई।”

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments