मथुरा (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) मथुरा के वृन्दावन में आगामी रविवार को मनाये जाने वाले हरियाली तीज के मौके पर भगवान के दर्शन के लिए कई लाख श्रद्धालुओं के आने के अनुमान के मद्देनजर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं।
इस बार ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को आम दिनों के मुकाबले चार घण्टे ज्यादा समय मिलेगा।
मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा एवं सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन सुबह सात बजकर 45 मिनट से दोपहर दो बजे तक किए जा सकेंगे। वहीं, सांयकालीन दर्शन शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक हो सकेंगे। इस तरह कुल कुल चार घण्टे अधिक समय तक दर्शन किये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय प्रशासक का दायित्व निभा रहे दीवानी न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) की अनुमति के आधार पर लिया है।
मंदिर प्रशासन ने अपील की है हरियाली तीज पर जबर्दस्त भीड़ को देखते हुए जो दर्शनार्थी अन्य दिनों में आ सकते हैं, वे भीड़ में आने से बचें और जो आ रहे हैं वे अपने साथ बच्चों, बुजुर्गों, अशक्त एवं दिव्यांगजनों को न लाएं।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि चूंकि हरियाली तीज के अवसर पर ब्रज के अन्य तीर्थस्थलों की अपेक्षा वृन्दावन में अत्यधिक श्रद्धालु आते हैं इसलिए शहर को चार अलग-जोन व 22 सेक्टरों में बांट कर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान वृन्दावन की ओर आने वाले सभी बड़े वाहनों तथा पार्किंग स्थलों से आगे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि सिर्फ एंबुलेंस, दमकल तथा आपातकालीन सेवा देने वाले वाहन ही जा सकेंगे। अन्य सभी दुपहिया, तिपहिया तथा चौपहिया वाहनों को वृन्दावन के हर मार्ग पर स्थापित ढाई दर्जन पार्किंग स्थलों में खड़ा किया जा सकेगा।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.