scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशमणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने से लोकतंत्र कमजोर होगा: कांग्रेस

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने से लोकतंत्र कमजोर होगा: कांग्रेस

Text Size:

इंफाल, 25 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने से लोकतंत्र के मूल्य कमजोर होंगे और राज्य की जनता ऐसा नहीं चाहती।

केंद्र सरकार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त से अगले छह महीने के लिए और बढ़ा सकती है तथा इस संबंध में एक वैधानिक संकल्प लाने के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया गया है, जिसे पीठ ने स्वीकार कर लिया है।

कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि यह ‘डबल इंजन’ सरकार की विफलता है कि राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह लोगों की इच्छा नहीं है कि राष्ट्रपति शासन को छह महीने के लिए और बढ़ाया जाए। राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने से लोकतंत्र के मूल्य और संघवाद की भावना कमजोर होगी।’’

मेघचंद्र ने कहा, ‘‘राज्य में कोई मजबूत (भाजपा) नेता न होने के कारण यह विस्तार होगा। यह डबल इंजन वाली सरकार की विफलता है। राष्ट्रपति शासन शांति बहाली के लिए एक अस्थायी उपाय है। हालांकि, आंतरिक कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों के कारण इसका लगातार विस्तार अभूतपूर्व है।’’

भाषा धीरज वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments