नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) कनाडा-अमेरिका सीमा के पास गुजरात के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत के कुछ दिनों बाद विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कनाडा के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं के हवाले से कहा कि परिस्थितियों के आधार पर उनकी मौत की वजह खुले स्थान के तत्वों के सम्पर्क में आना निकला है।
मनीटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने पिछले बृहस्पतिवार को कहा था कि चार लोगों के शव अमेरिका-कनाडा सीमा पर कनाडा की ओर बुधवार को मिले थे जिसमें दो वयस्क, एक किशोर और एक शिशु शामिल है। इनकी पहचान जगदीश बलदेवभाई पटेल (39 वर्ष), वैशालीबेन जगदीशकुमार पटेल (37 वर्ष), विहंगी जगदीशकुमार पटेल (11 वर्ष) और धार्मिक जगदीशकुमार पटेल (3 वर्ष) के रूप में हुई है।
इस घटना के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा और अमेरिका में हमारे मिशन इस त्रासदपूर्ण घटना पर नियमित रूप से नजर रखे हुए हैं जिसमें चार लोगों मौत हुई थी और 19 जनवरी को कनाडा के मनीटोवा के पास कनाडा-अमेरिका सीमा के पास इनका शव मिला था ।
उन्होंने कहा कि कनाडा के अधिकारियों ने सूचित किया कि इन चारों की पहचान भारतीय नागरिक के रूप में हुई है और वे एक ही परिवार के हैं और इनके परिजनों को अब सूचित किया गया है।
बागची ने बताया कि कनाडा के अधिकारियों ने सूचित किया कि परिस्थितियों के आधार पर उनकी मौत की वजह खुले स्थान के तत्वों के सम्पर्क में आना निकला है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ओटावा में हमारा उच्चायोग एवं टोरंटो में हमारा वाणिज्य महादूतावास जांच के हर पक्ष को लेकर कनाडा के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना है तथा मृतकों के परिवार को दूतावास मदद उपलब्ध करायी जा रही है। ’’
भाषा दीपक
दीपक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.