scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशजम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर विस्फोट, गुजर रहा था सीआरपीएफ का काफिला

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर विस्फोट, गुजर रहा था सीआरपीएफ का काफिला

जानकारी के अनुसार जिस समय राजमार्ग पर कार में धमाका हुआ.उसी दौरान वहां से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का काफिला गुजर रहा था.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू व कश्मीर के बनिहाल में शनिवार को एक जोरदार विस्फोट हुआ. यह विस्फोट जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक कार में हुआ. इसकी वजह से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. विस्फोट तेथर के पास के पास एक निजी कार के अंदर हुआ. विस्फोट इतना जोरदार था कि कार पूरी तरह नष्ट हो गई.

जानकारी के अनुसार जिस समय राजमार्ग पर कार में धमाका हुआ.उसी दौरान वहां से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का काफिला गुजर रहा था. इस धमाके से सीआरपीएफ की बस को मामूली नुकसान पहुंचा है. प्रारंभरिक जानकारी के अनुसार धमाका कार में रखे हुए एक गैस सि​लेंडर से हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार के मलबे के प्राथमिक निरीक्षण के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह विस्फोट कार में लगे सिलेंडर में हुआ. घटना में किसी की मौत नहीं हुई है.

 

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 10.40 बजे सीआरपीएफ की 54वीं बटालियन का दस्ता बस संख्या HR66-8067 राजमाार्ग के पास से गुजर रहा था, तभी बस से कुछ दूर एक कार में विस्फोट हो गया. कार का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

सीआरपीएफ का इस मामले में कहना है कि उस समय जम्मू कश्मीर में एक टुकड़ी जा रही थी. कार में विस्फोट के दौरान काफिले की एक गाड़ी में हल्की सी क्षति हुई है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस विस्फोट की जांच की जा रही है.

share & View comments