scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशइजरायली दूतावास के बाहर धमाका, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं: दिल्ली पुलिस

इजरायली दूतावास के बाहर धमाका, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं: दिल्ली पुलिस

दिल्ली में विस्फोट की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर चौकसी बढ़ता दी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के लुटियंस इलाके में इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम विस्फोट हुआ है. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि दूतावास के बाहर फुटपाथ पर बम रखा गया था. बता दें कि जहां विस्फोट हुआ है वहां से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही बीटिंग री-ट्रीट कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि धमाके में तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘तीन कारों के शीशे टूट गए हैं. घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं.’

बता दें दूतावास के बाहर हुए विस्फोट को लेकर एक ओर जहां गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हैं और जांच पर नजर बनाए हुए हैं.

वहीं विदेशमंत्री एस जय शंकर ने भी इजरायल के विदेश मंत्री गाबी अशकेनाजी से फोन पर बात की है. जय शंकर ने ट्वीट किया और उन्हें हालात का जायजा दिया. एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि हमने उन्हें बताया कि हम इस मामले को बहुत ‘गंभीरता से ले रहे हैं.’ उन्होंने आगे लिखा कि विदेशमंत्री को दूतावास और इजरायली राजनयिकों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को खोजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.’

इज़राइल दूतावास के पास दिल्ली पुलिस की टीम मौजूद है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट कम तीव्रता वाला था. हालांकि अभी विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है और जांच चल रही है.

विस्फोट के तुरंत बाद, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. फोरेंसिक टीम भी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. फोरेंसिक टीमें सुराग जुटाने के लिए यहां आएंगी जो हमें उस विस्फोटक का पता लगाने में मदद करेंगी जिसका इस्तेमाल विस्फोट के लिए किया गया है.

अधिकारी ने यह भी कहा, विस्फोटक किसने लगाए, यह देखने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है.’

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग को शाम 5 बजकर 11 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी. घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर ‘बीटिंग रिट्रीट’ कार्यक्रम चल रहा था.

इजरायली दूतावास एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है.

बता दें दिल्ली में हुए इस विस्फोट के बाद देशभर में हवाई अड्डों और सरकारी प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है.

सीआईएसएफ ने बयान जारी कर कहा है, ‘दिल्ली में विस्फोट की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी गई है.’

2012 में हुए एक ऐसे ही विस्फोट में एक इजरायली राजनयिक की पत्नी सहित दो व्यक्ति घायल हो गए थे.

(अनन्या भारद्वाज के इनपुट्स के साथ)

share & View comments