scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशजालंधर के गांव में अज्ञात वस्तु में विस्फोट, अमृतसर, होशियारपुर में बजे सायरन

जालंधर के गांव में अज्ञात वस्तु में विस्फोट, अमृतसर, होशियारपुर में बजे सायरन

Text Size:

चंडीगढ़, 10 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के मध्य सैन्य संघर्ष के बीच पंजाब के पठानकोट तथा जालंधर जिलों में विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं और होशियारपुर, अमृतसर और फिरोजपुर जिलों में सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हरियाणा के सिरसा में भी कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने आधी रात के बाद विस्फोट जैसी आवाजें सुनीं।

अधिकारियों ने बताया कि जालंधर जिले के कंगनीवाल गांव में एक अज्ञात प्रक्षेपास्त्र एक रिहायशी इलाके में गिरा।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस घटना में एक प्रवासी मजदूर घायल हो गया, जबकि इलाके के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अज्ञात वस्तु के हिस्से इलाके में पड़े हुए हैं।

इलाके की एक महिला ने बताया, ‘‘मैं खिड़की के पास खड़ी थी तभी देर रात करीब डेढ़ बजे कोई चीज पानी की टंकी (घर की) से टकराई, जिससे चार से पांच घरों के शीशे टूट गए।’’

उन्होंने बताया कि एक प्रवासी मजदूर के हाथ में चोट आई है, जिसे अस्पताल ले जाया गया।

स्थानीय निवासी सतिंदर कुमार ने कहा, ‘‘हमारे घर की पानी की टंकी को नुकसान पहुंचा है, जबकि कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। चारों तरफ धुआं ही धुआं था।’’

एक अन्य स्थानीय निवासी मुस्कान ने भी कहा कि रात में एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसके कारण कई लोग अपने घरों से बाहर आ गए। उन्होंने कहा, ‘‘एक कार क्षतिग्रस्त हो गई…हम सभी डर गए।’’

सुरजीत कौर ने कहा कि आसमान में लाल रंग की रोशनी चमकी, जिसके बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘इलाके के कुछ अन्य घरों की पानी की टंकियों को भी नुकसान पहुंचा है।’’

जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने एहतियाती उपायों के तहत लोगों से बड़े आयोजन या भीड़भाड़ से बचने का आग्रह किया है।

उन्होंने लोगों से बाहर निकलने और ऊंची इमारतों में जाने से बचने का भी आग्रह किया, साथ ही जालंधर छावनी और आदमपुर में बाजार बंद करने का आदेश दिया।

उपायुक्त ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘जिले के बाकी हिस्सों में मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें आज बंद रहेंगी।’’

पठानकोट जिले में भी शनिवार तड़के करीब पांच बजे विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह होशियारपुर, अमृतसर और जालंधर में हवाई हमले की चेतावनी के सायरन बजाए गए।

अमृतसर जिला प्रशासन ने सुबह सात बजकर 54 मिनट लोगों से अपील कर कहा कि घरों के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें।

अमृतसर और तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब में शनिवार तड़के विस्फोट जैसी आवाजें सुनाई देने की खबरें आईं।

अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के ब्यास, जालंधर और तरनतारन जिलों के कुछ स्थानों पर अज्ञात वस्तुओं का मलबा मिला है।

पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था।

अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों ने पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का और अमृतसर जिलों में पाकिस्तान द्वारा किए गए कई ड्रोन हमलों को विफल कर दिया।

भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट किए गए पाकिस्तानी ड्रोन से निकली मिसाइल का कुछ हिस्सा शुक्रवार रात फिरोजपुर के ‘खाई फेमे की’ गांव में एक घर पर गिर गया जिससे एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। इसके अलावा, घर और एक कार में आग लग गई।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments