scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशदिल्ली के प्रशांत विहार में पीवीआर के पास विस्फोट, एक व्यक्ति घायल

दिल्ली के प्रशांत विहार में पीवीआर के पास विस्फोट, एक व्यक्ति घायल

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली के रोहिणी में पीवीआर प्रशांत विहार के पास बृहस्पतिवार को कम तीव्रता का विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह विस्फोट उसी इलाके में एक पार्क के पास एक मिठाई की दुकान के सामने हुआ जहां 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल की एक दीवार भीषण विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि पूर्वाह्न 11:47 बजे प्रशांत विहार में बंसी वाला मिठाई की दुकान के सामने विस्फोट होने की सूचना मिली।

बम का पता लगाने वाली टीम, खोजी कुत्ते, पुलिस और दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

मौके से सफेद पाउडर बरामद हुआ। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच जारी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के समय मल्टीप्लेक्स के अंदर फिल्म का शो चल रहा था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में धुआं फैल जाने से आगंतुकों और निवासियों में दहशत फैल गई।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मल्टीप्लेक्स के चारों ओर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। पीवीआर और विस्फोट स्थल के बीच की दूरी कुछ ही मीटर की है।

विस्फोट के कुछ घंटे बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल होने का आरोप लगाया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह हुआ विस्फोट पिछले महीने प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की चाहरदीवारी के बाहर हुए विस्फोट जैसा ही था।

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सीआरपीएफ स्कूल के पास 20 अक्टूबर को हुए विस्फोट में हवा में इसी तरह का घना धुआं देखा गया था। घटनास्थल से फिर से सफेद पाउडर बरामद किया गया।’’

पुलिस के मुताबिक विस्फोट में ऑटो रिक्शा चालक चेतन कुशवाहा (28) मामूली रूप से घायल हो गया जिसका तिपहिया वाहन विस्फोट स्थल के पास खड़ा था।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘यह पाया गया कि एक छोटे पार्क की दीवार के पास बहुत कम तीव्रता का विस्फोट हुआ। एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।’’

क्षेत्र में खानपान का स्टॉल चलाने वाले प्रत्यक्षदर्शी महिंदर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह जोरदार विस्फोट था।’’

सिंह ने कहा, ‘‘धुएं से मेरी आंखों में जलन होने लगी और मुझे अपने गले में तेज चुभन महसूस हुई। हम सभी बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’’

जोरदार विस्फोट की आवाज सुनने वाले 26 वर्षीय जूस विक्रेता मुकेश ने कहा, ‘‘हम डरे हुए हैं क्योंकि इस इलाके में ऐसी घटनाएं अकसर हो रही हैं।’’

उन्होंने कहा, “मेरा परिवार भी चिंतित है… लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में विस्फोट की निंदा की और कहा कि यह उसी इलाके में पिछले दो महीनों में दूसरी ऐसी घटना है।

उन्होंने दावा किया कि स्थिति कानून प्रवर्तन और सुरक्षा उपायों में बड़ी गिरावट का संकेत देती है।

आतिशी ने 20 अक्टूबर को हुए विस्फोट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था के विफल होने का प्रमाण है।”

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी दिल्लीवासियों की सुरक्षा की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

भाषा नेत्रपाल वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments