रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का सहायक कमांडेंट शहीद हो गया है तथा सात अन्य जवान घायल हो गए हैं.
बस्तर जिले के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शनिवार को बताया कि सुकमा जिले के ताड़मेटला गांव के करीब बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के सात जवान घायल हो गए हैं.
Chhattisgarh: Five jawans of CoBRA 206 battalion injured in an IED blast by Naxals near Tadmetla area of Sukma district. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 28, 2020
सुंदरराज ने बताया कि सीआरपीएफ के 206 कोबरा बटालियन के जवानों को गस्त में रवाना किया गया था. जवान आज देर शाम जब ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में पांच जवान घायल हो गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है.
इधर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर है. इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है.