scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशसैन्य वेबसाइट तक पहुंच संबंधी दावों के बाद ‘साइबर स्पेस’ की निगरानी कर रहे विशेषज्ञ

सैन्य वेबसाइट तक पहुंच संबंधी दावों के बाद ‘साइबर स्पेस’ की निगरानी कर रहे विशेषज्ञ

Text Size:

श्रीनगर, पांच मई (भाषा) सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के एक अकाउंट द्वारा भारतीय सैन्य इंजीनियरिंग सेवा और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान के संवेदनशील डेटा तक पहुंच प्राप्त होने संबंधी दावों के बाद साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ और सुरक्षा एजेंसियां ​​किसी भी साइबर हमले का पता लगाने के लिए ‘साइबर स्पेस’ की गहन निगरानी कर रही हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बीच यह घटनाक्रम हुआ है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘एक्स’ अकाउंट ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि इस समूह ने भारतीय सैन्य इंजीनियरिंग सेवा और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान के संवेदनशील डेटा तक पहुंच प्राप्त कर ली है। इस दावे से यह संकेत मिलता है कि हमलावरों ने ‘लॉगिन क्रेडेंशियल’ सहित रक्षाकर्मियों से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर ली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेट की वेबसाइट को गहन जांच के लिए ऑफलाइन कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित नुकसान का आकलन किया जा सके और वेबसाइट की प्रामाणिकता सुनिश्चित की जा सके।’’

अधिकारियों ने बताया कि इस डेटा उल्लंघन के अलावा यह भी बताया गया है कि समूह ने रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक सार्वजनिक उपक्रम कंपनी आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट को भी खराब करने का प्रयास किया है। वेबसाइट को पाकिस्तानी झंडे और ‘अल खालिद’ टैंक का उपयोग कर विकृत किया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ और एजेंसियां ​​किसी भी साइबर हमले का पता लगाने के लिए साइबरस्पेस की गहन निगरानी कर रही हैं।’’

भाषा

प्रीति अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments