scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशकांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को यौन उत्पीड़न मामले में हिरासत में लिया गया

कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को यौन उत्पीड़न मामले में हिरासत में लिया गया

Text Size:

पथनमथिट्टा (केरल), 11 जनवरी (भाषा) कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को यौन उत्पीड़न के एक मामले में शनिवार देर पलक्कड़ से हिरासत में लिया गया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह यहां एक पुलिस शिविर में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, पथनमथिट्टा जिले की एक महिला की शिकायत के बाद पलक्कड़ के विधायक के खिलाफ हाल में यौन उत्पीड़न का तीसरा मामला दर्ज किया गया था।

सूत्रों ने कहा कि उनके खिलाफ इसी तरह के दो अन्य मामलों की तफ्तीश कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को इस ताजा मामले की छानबीन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

ममकूटाथिल पलक्कड़ के एक होटल में ठहरे हुए थे और उन्हें देर रात हिरासत में लेकर पथनमिट्टा लाया गया। पुलिस ने कहा कि उनकी औपचारिक गिरफ्तारी बाद में दर्ज होने की संभावना है।

केरल उच्च न्यायालय ने इससे पहले ममकूटाथिल को पहले मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था, जो एक महिला से बलात्कार और उसे गर्भपात के लिए मजबूर करने के आरोपों से संबंधित है।

दूसरे मामले में, तिरुवनंतपुरम की एक सत्र अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी थी।

इन आरोपों के बाद कांग्रेस ने ममकूटाथिल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

भाषा नोमान सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments