scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेश‘रुद्र’ जैसे किरदार से ओटीटी मंच पर पदार्पण करने को लेकर उत्साहित हूं: अजय देवगन

‘रुद्र’ जैसे किरदार से ओटीटी मंच पर पदार्पण करने को लेकर उत्साहित हूं: अजय देवगन

Text Size:

मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने शनिवार को कहा कि वह ओटीटी मंच पर शुरू होने वाली श्रृंखला “रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस” को लेकर उत्साहित हैं जिसमें उनके किरदार के कई रूप देखने को मिलेंगे। डिज्नी हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाली यह श्रृंखला ब्रिटेन के लोकप्रिय शो “लुथर” का रीमेक है जिसमें इदरीस अल्बा ने अभिनय किया था।

निर्माताओं ने हिंदी संस्करण का ट्रेलर पेश किया है और इसे पुलिस आधारित थ्रिलर कहानियों का संकलन बताया जा रहा है। “रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस”, बेहद चालाक अपराधियों और जांचकर्ता के इर्द गिर्द घूमने वाली एक थ्रिलर श्रृंखला होगी। देवगन (52) ने कहा कि वह “रुद्र” से ओटीटी मंच पर पदार्पण करने को लेकर खासे उत्साहित हैं क्योंकि एक अभिनेता के रूप में उन्हें यह मंच आकर्षित करता है।

उन्होंने एक बयान में कहा, “डिजिटल प्रसारण की दुनिया ने हमेशा से मुझे आकर्षित किया और मैं रुद्र जैसे किरदार के साथ लंबी श्रृंखला के रूप में डिजिटल मंच पर पहली बार आने को लेकर उत्साहित हूं।” इस श्रृंखला में देवगन ने डीसीपी रुद्रवीर सिंह का किरदार निभाया है जो कानून की रक्षा करने और बुराई से लड़ने में दक्षता दिखाता है।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments