scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशवंचित तबके के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए परीक्षा रविवार को

वंचित तबके के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए परीक्षा रविवार को

Text Size:

जयपुर, 26 मार्च (भाषा) गैर लाभकारी संगठन ‘सितारे फाउंडेशन’ वंचित तबके के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जयपुर व जोधपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है, जो जयपुर में रविवार को होगी।

फाउंडेशन को इस वर्ष की प्रवेश परीक्षाओं के लिए 65,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह प्रवेश परीक्षा इस महीने की शुरुआत में पहले ही भोपाल और इंदौर में आयोजित हो चुकी है। राजस्थान की प्रवेश परीक्षाएं जयपुर में 27 मार्च को और जोधपुर में तीन अप्रैल को होंगी।

सितारे फाउंडेशन की संस्थापक शिल्पा सिंघल ने कहा कि संगठन बच्चों को मिडिल स्कूल में प्रवेश (कक्षा 6 में प्रवेश के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू) के लिए उनकी सहायता करता है और सात वर्ष तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराता है। इन बच्चों को भारत और अमेरिका में प्रख्यात विश्वविद्यालयों में प्रवेश की तैयारी कराई जाती है।

उन्होंने कहा कि फाउंडेशन वर्तमान में 400 से अधिक बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करा रहा है और 2050 तक इसका लक्ष्य 50,000 बच्चों को शिक्षित करने का है।

भाषा पृथ्वी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments