कोरबा (छत्तीसगढ़), 22 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में पूर्व सरपंच की मौत हो गई है।
सूरजपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में टुकुडांड ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच धना (55) की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि टुकुडांड गांव निवासी पूर्व सरपंच धना अपने एक अन्य साथी के साथ नैनो कार से मसगा गांव गया हुआ था। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर शाम जब वह जंगल के रास्ते वापस लौट रहे थे तब कार बंद हो गई।
उन्होंने बताया कि जब धना और उनका एक अन्य साथी कार को धक्का लगा रहे थे तब अचानक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हाथी को देख धना का अन्य साथी वहां से भाग गया और हाथी ने धना को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए विभाग के दल को रवाना किया गया। वन विभाग ने शव बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि धना के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दी गई है और 5.75 लाख रुपए की शेष राशि सभी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद दी जाएगी।
भाषा सं संजीव संजीव देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.