scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशउपदेश, किस्से और किताब: पूर्व IAS का नया संस्मरण केवल पूर्व सिविल सेवकों को आकर्षित करता है

उपदेश, किस्से और किताब: पूर्व IAS का नया संस्मरण केवल पूर्व सिविल सेवकों को आकर्षित करता है

अपनी पुस्तक बियॉन्ड द ट्रैपिंग्स ऑफ ऑफिस में, राजन कश्यप ने आपातकाल, ऑपरेशन ब्लू स्टार और हरित क्रांति के दौरान काम करने से लेकर रोमांचक कारनामों का विवरण दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: जब सिविल सेवक अपने संस्मरण लिखते हैं, तो रिटायर्ड अधिकारी पुस्तक विमोचन के लिए बड़ी संख्या में आते हैं. पंजाब कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजन कश्यप की नई किताब भी कुछ अलग नहीं है. यह सिविल सेवकों द्वारा सिविल सेवकों के लिए और सिविल सेवकों के लिए था. और सारी बातचीत से जो एक बात निकली वह यह थी कि एक अच्छा सिविल सेवक कैसे बनें.

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मानों सफेद बालों का समुद्र बन गया था. बियॉन्ड द ट्रैपिंग्स ऑफ ऑफिस – ए सिविल सर्वेंट्स जर्नी इन पंजाब नामक अपनी पुस्तक में, कश्यप ने आपातकाल, ऑपरेशन ब्लू स्टार और आधुनिक भारत को आकार देने वाली हरित क्रांति के तहत काम करने से लेकर रोमांचक कारनामों का विवरण दिया है.

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल तेजेंद्र खन्ना ने कश्यप की किताब और जीवन के उपाख्यानों को साझा करते हुए कहा, “एक निस्वार्थ सेवा के लिए नैतिक प्रतिबद्धता और टेबल के नीचे कोई लेन-देन की आवश्यकता नहीं होती है. मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं उस व्यक्ति का सम्मान कर रहा हूं जो अपनी नैतिक प्रतिबद्धता के लिए सबसे अधिक प्रशंसा का पात्र है.”

सभा पूर्व आईएएस एन.एन. जैसे पुराने जमाने के अनुभवी नौकरशाहों से भरी हुई थी. वोहरा, जो जम्मू-कश्मीर के 12वें राज्यपाल भी थे, और वजाहत हबीबुल्लाह, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष, जिन्होंने भारत के पहले मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में कार्य किया.

ऐसा लगभग लग रहा था मानो कार्यक्रम की कोई पूर्वनिर्धारित स्क्रिप्ट हो, जहां पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्नों पर विचार नहीं किया जाना था. कार्यक्रम का संचालन कर रही एंकर ने मेहमानों को मंच पर बुलाया और उनका परिचय देने के तुरंत बाद ही सवाल भी पूछे. यह काफी हास्यास्पद रहा, वोहरा और हबीबुल्लाह सहित किसी ने उन सवालों को उत्तर नहीं दिया. प्रश्न कश्मीर और आरटीआई अधिनियम से लेकर डेटा संरक्षण कानून और अन्य तक थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कश्मीर की स्थिति पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर वोहरा ने कहा, “यह सही जगह नहीं है और हमारे पास इस बारे में बात करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है.”

वोहरा, जिन्होंने कहा कि वह किताब से थोड़ा निराश हैं, उन्होंने शासन, नौकरशाही और संविधान पर विस्तार से बात की लेकिन किताब के बारे में कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, “जब चीजें गलत होती हैं तो हम नौकरशाहों को दोष देते हैं लेकिन नौकरशाही को दोष देना उचित नहीं है. अंग्रेजों के हमारे जाने के बाद हमने अच्छे नतीजे हासिल किए हैं.”

दर्शकों को तेजेंद्र खन्ना के मंच पर आने और किताब और लेखक के बारे में बात करने के लिए इंतजार करना पड़ा क्योंकि उन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी.

पूर्व नौकरशाहों से भरी एक सभा में, खन्ना ने एक अच्छा नौकरशाह बनने के बारे में सेवारत और भावी अधिकारियों को सलाह दी: “कश्यप के बारे में एक अच्छी बात यह है कि वह कभी पोस्टिंग नहीं मांगते – जब आप मांगते हैं, तो आप तैयार हो जाते हैं.”

खन्ना ने उस स्थिति का हवाला देते हुए कहा, जिसमें एक हमले में सैनिकों की मौत के बाद लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और कश्यप को उन्हें शांत करने के लिए बस के ऊपर चढ़ना पड़ा था. “मौके पर जाओ, लोगों से बात करो. तभी आप समस्या को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे.”

लेकिन वह हबीबुल्लाह ही था जो किताब की कॉपी में चिपचिपे नोट्स और स्टिकर के साथ सबसे अधिक तैयारी करके आया था. उन्होंने बताया कि नौकरशाह बनना कितना कठिन था क्योंकि अपने बेटे को बच्चों के स्कूल में दाखिला दिलाना आसान नहीं था.

हबीबुल्लाह याद करते हुए कहते हैं, “मेरे घर के पास एक प्रसिद्ध स्कूल था जहाँ प्रवेश पाना वास्तव में कठिन था, मैंने अपने पिता से स्कूल से बात करने के लिए कहा क्योंकि वह उनमें से कुछ के साथ मित्रवत थे, लेकिन उन्होंने उन्हें बताया कि वहाँ बहुत भीड़ है और यह मुश्किल होगा . लेकिन जब मेरे पिता ने स्कूल प्रबंधन को बताया कि मैं पीएम कार्यालय में तैनात हूं, तो शिक्षक सहमत हो गए और कहा- कल भेज देना.”

हबीबुल्लाह ने कहा, “हम कमरे में बैठे थे और एक महिला आई और कहने लगी कि प्रधानमंत्री कार्यालय का लड़का कहां है.”

पुस्तक के बारे में खन्ना ने कहा, “कुछ लोग यह देखना चाहेंगे कि नौकरशाही के पर्दे के पीछे क्या होता है, बाहरी लोग जानना चाहेंगे कि नौकरशाह और राजनेता कैसे व्यवहार करते हैं, बच्चों को यह पसंद आएगा अगर यह कल्पना के करीब हो और कुछ अधिक दिलचस्प हो.”

कश्यप ने एक दर्शक वर्ग में कहा, जिसमें एक रिपोर्टर सहित मुश्किल से चार युवा लोग थे.”अगर युवा पीढ़ी किताब पढ़ना शुरू कर दे और बिना बोर हुए इसे पढ़ती रहे तो मैं सोचूंगा कि कम्यूनिकेशन सफल है.”

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें-स्टैंड-अप, वेब सीरीज़ से लेकर मीम्स और बॉलीवुड- कैसे भारतीय पॉप कल्चर का हिस्सा बनता जा रहा है UPSC


share & View comments