scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशअब उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरों के साथ छपेगा EVM बैलेट पेपर, बिहार चुनाव से होगी शुरुआत: चुनाव आयोग

अब उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरों के साथ छपेगा EVM बैलेट पेपर, बिहार चुनाव से होगी शुरुआत: चुनाव आयोग

नई व्यवस्था का इस्तेमाल सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने ईवीएम बैलेट पेपर के डिजाइन और प्रिंटिंग से जुड़ी गाइडलाइंस में बड़ा बदलाव किया है. आयोग ने बुधवार को बताया कि अब बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें छापी जाएंगी. तस्वीर में उम्मीदवार का चेहरा तीन-चौथाई हिस्से को घेरेगा, ताकि मतदाता उन्हें आसानी से पहचान सकें.

आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों/नोटा के सीरियल नंबर भारतीय अंकों के अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में लिखे जाएंगे. बेहतर दृश्यता के लिए 30 साइज और बोल्ड फॉन्ट का इस्तेमाल होगा.

नई व्यवस्था का इस्तेमाल सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में किया जाएगा.

नई गाइडलाइन की खास बातें यह हैं कि बैलेट पेपर 70 जीएसएम पेपर पर छापे जाएंगे, विधानसभा चुनावों के लिए गुलाबी रंग के पेपर का इस्तेमाल होगा. सभी उम्मीदवारों और नोटा का नाम समान फॉन्ट और साइज में छापा जाएगा.

चुनाव आयोग ने कहा कि यह कदम पिछले 6 महीनों में लागू की गई 28 नई पहलों का हिस्सा है, जिनका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाना है.

बीते महीनों में विपक्षी दलों और इंडिया गठबंधन ने आयोग और भाजपा पर ईवीएम से “वोट चोरी” कराने के आरोप लगाए हैं.

हाल ही में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस उस छात्र की तरह है जो पढ़ाई नहीं करता, परीक्षा में फेल हो जाता है और फिर ईवीएम को दोष देता है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाकर देश के संविधान के सपनों को साकार करने का काम किया है.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह संस्था “भाजपा का वोट चोरी करने वाला बैक-ऑफिस” बन गई है?

share & View comments