रांची, 17 मार्च (भाषा) केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज यहां कहा कि सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ सभी को देखनी चाहिए।
मुंडा ने बृहस्पतिवार को दिल्ली से रांची पहुंचने के बाद आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ फन सिनेमा में ‘कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म देखी और कहा कि संसद के बजट सत्र की व्यस्तता के बाद आज छुट्टी मिली और रांची आते ही ‘कश्मीर फाइल्स’ देखी जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है और सभी को यह फिल्म देखनी चाहिये।
मुंडा ने कहा, ‘‘विवेक अग्निहोत्री की यह फ़िल्म सच्ची घटनाओं-तथ्यों पर आधारित है और सभी को देखनी चाहिए।’’
भाषा, इन्दु
जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.