scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशसभी जानते हैं कि भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में है: फडणवीस

सभी जानते हैं कि भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में है: फडणवीस

Text Size:

मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) पूर्वोत्तर राज्य में ‘भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग’ के अस्तित्व को लेकर असम सरकार के दावों पर विवाद के कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हर कोई जानता है कि यह पवित्र स्थान पश्चिमी भारतीय राज्य महाराष्ट्र में है।

फडणवीस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी लोगों को मालूम है कि भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में है और इसे लेकर किसी भी व्यक्ति को कोई संदेह नहीं है।’’

फडणवीस ने कहा कि, ‘‘यदि मैं कल विज्ञापन देकर दावा करूं कि कामाख्या मंदिर महाराष्ट्र में है, तो क्या कामाख्या मंदिर महाराष्ट्र में आ जाएगा? यह वहीं रहेगा जहां गुवाहाटी में है।’’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें लगता है कि जो लोग इस मुद्दे को उठा रहे हैं, उनके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। फडणवीस का यह बयान असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा की ओर से रविवार को दिये गये उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग असम के प्राचीन कामरूप क्षेत्र में स्थित है।

गुवाहाटी के पमोही में ‘भीमाशंकर धाम ज्योतिर्लिंग मंदिर’ की यात्रा के दौरान शर्मा ने कहा था कि ‘शिव पुराण’ के अनुसार ‘भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग’ का उदय ‘कामरूप प्रदेश’ में हुआ था।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments