scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशबाढ़ से हुए नुकसान की पाई-पाई का मुआवजा दिया जाएगा : मुख्यमंत्री मान

बाढ़ से हुए नुकसान की पाई-पाई का मुआवजा दिया जाएगा : मुख्यमंत्री मान

Text Size:

फिरोजपुर (पंजाब), 14 जुलाई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में भीषण बाढ़ से हुए नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई करेगी।

राज्य में भारी वर्षा के कारण फसलों, घरों और अन्य तरह के नुकसान का आकलन करने के लिए एक विशेष ‘गिरदावरी’ (नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण) आयोजित की जाएगी।

इस सप्ताह की शुरुआत में पंजाब में भारी बारिश हुई थी।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, मान ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए निहाल लावेरा गांव का दौरा किया।

मान ने कहा कि उपायुक्तों को बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर फसलों, घरों, जानवरों और अन्य तरह के नुकसान का पता लगाने के लिए तुरंत ‘गिरदावरी’ करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।

मान ने कहा कि उन्होंने जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करने के लिए राज्य का व्यापक दौरा किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए कर्तव्यबद्ध है और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments