नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस और भविष्य में उकसावे का निर्णायक जवाब दिया जाएगा।
यह टिप्पणी दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के तुरंत बाद आई है।
कमोडोर रघु नायर ने कहा, ‘‘हम आज बनी सहमति का पालन करेंगे, लेकिन हम भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’
उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘राष्ट्र की रक्षा के लिए जिस भी अभियान की आवश्यकता होगी, हम उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मजबूती से और भविष्य में हर बार उकसावे पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि भारत के एस-400 मिसाइल बेस को नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से झूठा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाने के कई प्रयास किए हैं। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को जमीन और हवा दोनों क्षेत्रों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सैन्य अधिकारी ने यह भी कहा कि ब्रह्मोस प्रतिष्ठान को नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा झूठा है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.