scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशकेदारनाथ में मंदाकिनी-सरस्वती के संगम पर 12 साल बाद सायंकालीन आरती फिर शुरू

केदारनाथ में मंदाकिनी-सरस्वती के संगम पर 12 साल बाद सायंकालीन आरती फिर शुरू

Text Size:

देहरादून, आठ मई (भाषा) केदारनाथ में मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के संगम पर 12 वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर सायंकालीन आरती शुरू कर दी गयी है ।

वर्ष 2013 में आयी प्रलयंकारी आपदा के बाद यह आरती स्थगित कर दी गयी थी । इस आपदा में हजारों लोग मारे गए थे ।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि केदारनाथ में दोनों नदियों के संगम पर यह आरती केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के दो दिन बाद चार मई को शुरू की गयी।

उन्होंने बताया कि सायंकालीन आरती हर शाम तीर्थ पुरोहितों द्वारा श्री केदार सभा के सहयोग से की जा रही है ।

उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिव कुर्वे ने मंदिर समिति को इस साल से संगम तट पर सायंकालीन आरती शुरू करने का निर्देश दिया था ।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments