scorecardresearch
Friday, 7 February, 2025
होमदेशभाजपा को भी महाराष्ट्र चुनाव में अपनी जीत पर विश्वास नहीं हुआ : उद्धव

भाजपा को भी महाराष्ट्र चुनाव में अपनी जीत पर विश्वास नहीं हुआ : उद्धव

Text Size:

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया और दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी अपनी जीत पर विश्वास नहीं हुआ।

ठाकरे ने कहा कि गांधी ने दिल्ली में अपने संवाददाता सम्मेलन में राज्य में भाजपा नीत महायुति के बहुमत के ‘‘तमाशे का भंडाफोड़’’ कर दिया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह विपक्ष को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसकी हार वास्तविक है, उसी तरह भारतीय जनता पार्टी को भी अपनी जीत पर विश्वास नहीं हो रहा था।

ठाकरे ने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना (उबाठा) के सांसदों को तोड़ने की कोशिश करने की चुनौती भी दी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले दिन में नयी दिल्ली में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची में ‘विसंगतियां’ हैं और बार-बार आग्रह के बावजूद निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के मतदाताओं का डेटा उपलब्ध नहीं कराने से लगता है कि कुछ न कुछ गलत है।

राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या राज्य की कुल वयस्क आबादी से ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि राज्य के विपक्षी दलों – कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा-(शरद चंद्र पवार) द्वारा निर्वाचन आयोग से लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता सूची का केंद्रीकृत डेटा दिए जाने की मांग पूरी नहीं होती है, तो अगला कदम न्यायपालिका का रुख करना होगा।

भाषा अमित रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments