scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमदेशहाथरस कोल्ड स्टोरेज में लगी आग को बुझाने के लिए 80 घंटे बाद भी मशक्कत जारी

हाथरस कोल्ड स्टोरेज में लगी आग को बुझाने के लिए 80 घंटे बाद भी मशक्कत जारी

Text Size:

हाथरस (उप्र), चार अप्रैल (भाषा) हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए 80 घंटे बाद भी मशक्कत जारी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने अनुमान जताया कि ‘श्री हरि कोल्ड स्टोरेज’ में लगी आग से अब तक करीब 40-50 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने दावा किया कि आलू के अलावा गोदाम में सूखे मेवे, मसाले और अन्य सामान भी रखे हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, आग लगने की सूचना सबसे पहले एक अप्रैल की रात करीब दो बजे मिली। कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी और तब से आग बुझाने का काम जारी है।

अग्निशमन दल और पड़ोसी जिलों से कर्मियों के साथ-साथ अग्नि सुरक्षा विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि इन प्रयासों के बावजूद आग की लपटें भड़क रही हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास में गोदाम की कई दीवारें तोड़ी गई हैं।

बृहस्पतिवार देर रात जिला मजिस्ट्रेट राहुल पांडे और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने स्थिति का आकलन करने के लिए कोल्ड स्टोरेज का दौरा किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को आग बुझाने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

अग्निशमन अधिकारी आर के वाजपेयी ने कहा, ‘‘हमने आग पर काबू पाने के लिए आस-पास के जिलों से अतिरिक्त मशीनें और कर्मियों को तैनात किया है।’’

कोल्ड स्टोरेज के मालिकों में से एक सुनील अग्रवाल ने बताया कि गोदाम में पांच कक्ष हैं, जिनमें से एक में स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा सूखे मेवे, मिर्च और मसाले रखे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि लगभग 40-50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।’’

भाषा सं जफर शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments