scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशकैलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ की नज़रबंदी के दावे के 2 महीने बाद भी पंजाब पुलिस के हाथ कुछ नहीं

कैलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ की नज़रबंदी के दावे के 2 महीने बाद भी पंजाब पुलिस के हाथ कुछ नहीं

पंजाब के फरीदकोट जिले के मूल निवासी बराड़ राज्य पुलिस द्वारा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित है.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा यह घोषणा करने के दो महीने बाद कि कनाडा स्थित गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है, बराड़ की हिरासत या गिरफ्तारी पर न तो भारत सरकार और न ही राज्य पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है.

पंजाब के फरीदकोट जिले के मूल निवासी बराड़ राज्य पुलिस द्वारा पिछले साल मई में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित है. वह मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जाता है. बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट में गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

इंटरपोल द्वारा जून में कनाडा स्थित गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.

नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को दिप्रिंट को बताया, “हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है कि मुख्यमंत्री ने इतने दावे के साथ यह घोषणा क्यों की, ऐसा लगता है कि उस समय, गोल्डी बराड़ के बारे में अतिरिक्त जानकारी मांगने के लिए अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारत से संपर्क किया गया हो और भारतीय अधिकारियों ने शायद इस कदम की व्याख्या इस रूप में की थी कि बराड़ को या तो हिरासत में लिया गया था या अमेरिका में निगरानी में रखा गया था.”

अधिकारी ने कहा, “अमेरिकी अधिकारियों द्वारा मांगी गई अतिरिक्त जानकारी पंजाब पुलिस द्वारा तुरंत गृह मंत्रालय को उचित माध्यमों से प्रदान की गई, जिन्होंने इसे अमेरिकी अधिकारियों को भेज दिया था. इसके बाद आगे की कार्रवाई के तौर पर, अमेरिकी अधिकारियों की एक टीम जनवरी में भारत आई और बराड़ को लेकर अपने भारतीय समकक्षों से मिली. हालांकि, बराड़ की वर्तमान स्थिति के बारे में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने दिप्रिंट के फोन कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया. इससे पहले, कई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, उन्होंने बराड़ की अमेरिका में हिरासत या गिरफ्तारी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.

बार-बार फोन करने के बावजूद इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी कोई जवाब नहीं आया.

पिछले हफ्ते पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सदस्य राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले 13-14 साल से लॉरेंस बिश्नोई और बराड़ के संपर्क में था और उनके इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.


यह भी पढ़ेंः जीरा शराब फैक्टरी: प्लांट बंद करने के मान के वादे के बाद प्रदर्शनकारी बोले- ‘यह हमें लिखित में दें’


घटनाक्रम

पिछले साल दिसंबर में, सीएम मान ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनाव प्रचार करते हुए गुजरात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में लेने के संबंध में बयान दिया था.

सीएम ने दो दिसंबर को कहा था, “हमें आज सुबह ही पता चला है और मैं इसकी पुष्टि कर रहा हूं कि कई वर्षों से कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है और उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा.”

मुख्यमंत्री का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि बराड़ को एफबीआई द्वारा कैलीफोर्निया में हिरासत में लिया गया है.

सीएम की घोषणा के एक हफ्ते से भी कम समय में, गोल्डी बराड़ ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उसे अमेरिका में न तो हिरासत में लिया गया था और न ही गिरफ्तार किया गया था और वह अमेरिका में बिल्कुल भी नहीं था. बराड़ ने एक पत्रकार को टेलीफोन पर दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैं गिरफ्तार होने के बजाय गोली खाऊंगा.”

बराड़ के इंटरव्यू के बाद मान की सरकार को बराड़ के बयान को लेकर विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ा.

विपक्ष के नेता, कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया था, “यह विश्वास करना कठिन है कि सीएम बराड़ की गिरफ्तारी के बारे में क्या दावा करते हैं क्योंकि सीएम बीएमडब्ल्यू निर्माण इकाई सहित कई मुद्दों पर पहले झूठ बोलते पकड़े गए हैं. इसलिए, विदेश मंत्रालय या केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक आधिकारिक बयान जारी करना चाहिए.”

दिसंबर में एक टेलीविजन चैनल को दिए एक इंटरव्यू में मान ने कहा कि बराड़ के बारे में जानकारी “अति गोपनीय” थी और सरकार इस मामले को लेकर एफबीआई के संपर्क में थी.

(संपादनः फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः पंजाब में AAP मोहल्ला क्लीनिकों के 5 विवाद : ‘पंज प्यारों को हटाना और प्रचार में 30 करोड़ लगाना’


 

share & View comments