scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेश‘ईवा’ एक्यूसीएस प्रमाणन हासिल कर कोच्चि हवाई अड्डा पर उतरने वाली पहली पालतू बिल्ली बनी

‘ईवा’ एक्यूसीएस प्रमाणन हासिल कर कोच्चि हवाई अड्डा पर उतरने वाली पहली पालतू बिल्ली बनी

Text Size:

कोच्चि, 29 नवंबर (भाषा) मिश्रित नस्ल की बिल्ली ‘ईवा’ पशु संगरोध एवं प्रमाणीकरण सेवा (एक्यूसीएस) प्रमाणन हासिल करने के बाद कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली पहली पालतू जानवर बन गई है।

कोचीन अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘ईवा’ एअर इंडिया की उड़ान एआई954 में दोहा से यहां सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर पहुंची।

वह त्रिशूर के चेलाक्कारा निवासी के ए रामचंद्रन की पालतू जानवर है।

विज्ञप्ति के अनुसार, सीआईएएल ने जुलाई में अपनी ‘पेट एक्सपोर्ट’ सुविधा शुरू की जिसके बाद से ही यह यात्रियों को लोकप्रिय हो गई।

विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्रीय पशुपालन विभाग के तहत एक्यूसीएस अनुमोदन वाला सीआईएएल केरल का एकमात्र हवाई अड्डा है जो पालतू जानवरों को लेकर आयात-निर्यात सेवाएं प्रदान करता है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘ईवा’ के बाद सीआईएएल पर बेल्जियम से एक कुत्ता भी पहुंचने वाला है जो शनिवार, 30 नवंबर की सुबह उतरेगा।

भाषा

खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments