scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशमप्र के पन्ना जिले में किन्नरों ने गोद लिया आंगनवाड़ी केंद्र, मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

मप्र के पन्ना जिले में किन्नरों ने गोद लिया आंगनवाड़ी केंद्र, मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

Text Size:

भोपाल, 26 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में किन्नरों के एक समूह ने एक आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किन्नरों के इस काम की सराहना की है।

प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘ राज्य के बुंदेलखंड इलाके के पन्ना जिले में कुछ किन्नरों ने आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 17 को गोद लिया है।’’

चौहान ने एक बयान में कहा, ‘‘ किन्नर समाज का आंगनवाड़ी केंद्र को अपनाने का कदम प्रशंसनीय और अद्भुत है।’’

मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए किन्नर समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से आंगनवाड़ी केंद्र को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

पिछले महीने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए चौहान ने समाज के संपन्न लोगों से आगे आकर आंगनवाड़ी केंद्रों को अपनाने की अपील की थी।

चौहान ने कहा था, ‘‘ एक संपन्न व्यक्ति को आंगनवाड़ी अपनाना चाहिए और बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने में मदद करनी चाहिए। मैंने ऐसी दो आंगनवाड़ी को अपनाया है।’’

भाषा दिमो शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments